Rajasthan Paramedical College Allotment 2024 राजस्थान पैरामेडिकल प्रथम काउंसलिंग अलॉटमेंट जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Paramedical College Allotment 2024: राजस्थान पैरामेडिकल प्रथम काउंसलिंग में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थी अब RPMC College Allotment 1st List 2024 का इतंजार कर रहे है। राजस्थान पैरामेडिकल प्रथम काउंसलिंग की कॉलेज अलॉटमेंट 19 सितंबर 2024 को जारी कर दिए जाएंगे। राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल (RPMC), जयपुर द्वारा ने राजस्थान पैरामेडिकल प्रथम काउंसलिंग हेतु विकल्प पत्र 12 सितम्बर से 16 सितम्बर 2024 भरे गए है।

आप सभी को बता दे की हाल ही में पैरामेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिए अन्तिम वरीयता सूची जारी कर दी है। अब आयोग द्वारा राजस्थान पैरामेडिकल प्रथम काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी यहाँ से राजस्थान पैरामेडिकल कॉलेज प्रथम काउन्सलिंग हेतु आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते है।

⦿ Live Update
👉 👉 राजस्थान पैरामेडिकल 1st कॉलेज अलॉटमेंट लेटर जारी, निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये करे अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड।

Rajasthan Paramedical College Allotment 2024 Hightlight

Department NameRajasthan Paramedical Council (RPMC)
AdmissionParamedical Diploma Courses
Course Duration2 Year
Eligibility10+2 (Science subject)
RPMC College Allotment StatusSoon
ArticleRPMC College Allotment List 2024
Post CategoryCourse
Official Websitecounselling.rpcraj.net

Rajasthan Paramedical College Allotment 2024 Latest Update

पैरामेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण सत्र 2024-25 का आयोजन राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल (RPMC), जयपुर द्वारा किया जा रहा है। हाल ही में, RPMC ने 11 सितम्बर 2024 को अन्तिम वरीयता सूची जारी की है। जिन विद्यार्थियों का नाम अन्तिम वरीयता सूची में है, उन्हें निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार राजस्थान पैरामेडिकल कॉलेज काउन्सलिंग विकल्प पत्र भरने है।

आयोग ने RPMC कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट 2024 डेट और इसका संपूर्ण शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार RPMC कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट 19 सितंबर 2024 को जारी की जाएगी। विद्यार्थी एलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद इसकी ऑफिशल वेबसाइट से नीचे दिए गए प्रक्रिया और डाउनलोड लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Paramedical College Allotment: Schedule

पैरामेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण सत्र 2024-25 का काउंसलिंग शेड्यूल निम्न प्रकार से है-

RPMC College Allotment List 2024

RPMC College Allotment List 2024 कैसे डाउनलोड करें?

RPMC Allotment Check: राजस्थान पैरामेडिकल प्रथम काउंसलिंग की कॉलेज अलॉटमेंट सूची ऑफिशल वेबसाइट पर जारी होने के बाद विद्यार्थी नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-

  • कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले RPMC की ऑफिशल वेबसाइट counselling.rpcraj.net पर जाएं।
  • होम पेज पर Left और College Allotment के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ अपना Application No. , Mobile Number, DOB की जानकारी को दर्ज करें।
  • अंत में लॉगिन के बटन पर क्लिक करके अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर लेना है।
  • अपना अलॉटमेंट लेटर चेक करे, यदि कॉलेज आवंटित हुआ है तो इसे डाउनलोड कर ले।

RPMC College Allotment List 2024 Downlaod

RPMC College Allotment 1st ListClick Here (Link Active)
Official WebsiteClick Here
Latest UpdateClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

AUTHOR

AUTHOR

I am Vishnu Kumar from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I have been working in the Job section of rajasthanvacancy.net since 2024.

Latest Post

latest job