GNM Nursing Syllabus 2024 PDF Download: यदि आप भी GNM Nursing Course कर रहे हैं या फिर करना चाहते हैं तो सभी विद्यार्थियों के मन में सवाल होता है कि GNM Nursing Course 2024 क्या है? जीएनएम नर्सिंग कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने पढ़ेंगे तथा GNM Nursing Course के लिए कौन सी बुक पढ़े?
इस लेख में हम आपको GNM 1st Year Syllabus 2024, GNM 2nd Year Syllabus 2024 और GNM 3rd Year Syllabus 2024 के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं इसके साथ हम राजस्थान जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के लिए कौन-कौन सी महत्वपूर्ण किताबें हैं तथा राजस्थान जीएनएम कोर्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
GNM Syllabus in Hindi 2024- Overview
General Nursing and Midwifery (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) | |
Course | GNM Nursing Course |
Course Time | 3 Year |
Eligibility Criteria | 10+2 (साइंस स्ट्रीम) कम से कम 50% अंकों के साथ |
Career Opportunities | Chief Nursing Officer, Nurse Specialist, Assistant Nursing Officer |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
GNM Nursing 1st Year Syllabus
राजस्थान GNM Nursing 1st Year Syllabus निम्न प्रकार से है-
- Basics of Nursing (नर्सिंग की मूल बातें)
- Anatomy and physiology (शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान)
- Microbiology (सूक्ष्म -विज्ञान)
- First Aid (प्राथमिक चिकित्सा)
- Bio Sciences (बायो साइंसेज)
- Community Nursing (सामुदायिक नर्सिंग)
- Health Education and Communication Skills (स्वास्थ्य शिक्षा और संचार कौशल)
- Applied science (व्यावहारिक विज्ञान)
- Psychology (मनोविज्ञान)
- Civics (नागरिक सास्त्र)
- Nursing Foundation (नर्सिंग फाउंडेशन)
- Nutrition (पोषण)
- Computer Education (कंप्यूटर शिक्षा)
- Environmental Sanitation (पर्यावरण स्वच्छता)
- Co-curricular Activities (सह पाठ्यक्रम गतिविधियां)
- English (अंग्रेज़ी)
GNM Nursing 2nd Year Syllabus PDF
राजस्थान GNM Nursing 2nd Year Syllabus निम्न प्रकार से है-
- Co-curricular Activities (सह पाठ्यक्रम गतिविधियां)
- Mental Health and Psychiatric Nursing (मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग नर्सिंग)
- Medical-Surgical Nursing (मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग)
- Child Health Nursing (बाल स्वास्थ्य नर्सिंग)
GNM 3rd Year Syllabus PDF Download
राजस्थान GNM Nursing 3rd Year Syllabus निम्न प्रकार से है-
- Nursing Administration and Ward Management (नर्सिंग प्रशासन और वार्ड प्रबंधन)
- Co-curricular Activities (सह पाठ्यक्रम गतिविधियां)
- Business Trends and Adjustments (व्यावसायिक रुझान और समायोजन)
- Nursing Education (नर्सिंग शिक्षा)
- Midwifery and Gynecological Nursing (मिडवाइफरी और गायनोकोलॉजिकल नर्सिंग)
- Community Health Nursing (सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग)
- Introduction to Research and Statistics (अनुसंधान और सांख्यिकी का परिचय)
- Clinical Areas in General Nursing and Midwifery (सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी में नैदानिक क्षेत्र)
इनमें से Anatomy and physiology, Microbiology, Bio Sciences, Basics of Nursing आदि जैसे विषय मुख्य रहते हैं।
- Click Here- GNM Nursing कोर्स क्या होता है- GNM Course 2024
Rajasthan GNM Course Books List
Name of the Book | Author |
---|---|
Anatomy, Physiology, and Microbiology | Kaarna Muni Sekhar |
Paediatric Nursing | Gomathi |
Psychology and Sociology | K. Madhvi |
Medical-Surgical Nursing | P.M. Pratibha |
Community Health Nursing | S. Bhagya Lakshmi |
GNM Midwifery Case Book | Mrs. P. Lavanya |
Child Health Nursing | S. Gomathi |
Community Health Nursing | G. Gnanaprasune |
Click Here- RPSC 2nd Grade 1st Paper Syllabus PDF Download
GNM के syllabus के मुख्य subjects
यदि आप भी राजस्थान जीएनएम कोर्स करना चाहते हैं या जीएनएम नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले लिया है तो कोर्स में आपको बहुत सारे विषय को पढ़ना होगा। सभी जीएनएम विषय में से कुछ महत्वपूर्ण विषय सबसे मुख्य और सबसे महत्वपूर्ण होते हैं।
GNM कोर्स के सबसे मुख्य subjects ये हैं –
- Anatomy and physiology
- Microbiology
- Mental Health and Psychiatric Nursing
- Child Health Nursing
- Gynaecological Nursing
- Microbiology
- Mental Health and Psychiatric Nursing
- Child Health Nursing
- Gynaecological Nursing
GNM Nursing Course Syllabus: FAQs
Q.1 GNM Nursing 1st Year का पाठ्यक्रम क्या है?
Ans. राजस्थान नर्सिंग प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम में Basics of Nursing (नर्सिंग की मूल बातें), Anatomy and physiology (शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान), Microbiology (सूक्ष्म -विज्ञान), First Aid (प्राथमिक चिकित्सा), Bio Sciences (बायो साइंसेज)आदि विषय सम्मिलित किए गए हैं।
Q.2 GNM Nursing 2nd Year का पाठ्यक्रम क्या है?
Ans. राजस्थान नर्सिंग द्वितीय वर्ष पाठ्यक्रम में Co-curricular Activities (सह पाठ्यक्रम गतिविधियां), Mental Health and Psychiatric Nursing (मानसिक स्वास्थ्य और मनोरोग नर्सिंग), Medical-Surgical Nursing (मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग)
और Child Health Nursing (बाल स्वास्थ्य नर्सिंग) विषय सम्मिलित है।
Q.3 GNM Nursing 3rd Year का पाठ्यक्रम क्या है?
Ans. राजस्थान नर्सिंग कोर्स तृतीय वर्ष पाठ्यक्रम में Nursing Administration and Ward Management (नर्सिंग प्रशासन और वार्ड प्रबंधन), Co-curricular Activities (सह पाठ्यक्रम गतिविधियां), Business Trends and Adjustments (व्यावसायिक रुझान और समायोजन), Nursing Education (नर्सिंग शिक्षा) आदि विषय सम्मिलित है ।
Q.4 GNM Nursing Course कितने वर्ष का होता है?
Ans. जीएनएम नर्सिंग कोर्स 3 वर्ष का होता है?
Q.5 जीएनएम नर्सिंग कोर्स में प्राइवेट कॉलेज की फीस कितनी है?
Ans. जीएनएम नर्सिंग कोर्स में प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग ₹40000 से ₹50000 तक है।