PTET Choice Filling 2024: अपवर्ड मूवमेंट नहीं होगा, कॉलेज बदलने के लिए भरवाएंगे फ्रेश चॉइस

PTET 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PTET 2024 में बदलाव: अपवर्ड मूवमेंट नहीं होगा, कॉलेज बदलने के लिए भरवाएंगे फ्रेश चॉइस, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा B.Ed कॉलेज में 2 वर्ष से और 4 वर्षीय प्रवेश के लिए पीटीईटी 2024 की प्रथम काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम राउंड काउंसलिंग में कॉलेज आवंटन के बाद जिन भी विद्यार्थियों को अपने मनपसंद कॉलेज नहीं मिला है उन सभी के लिए राहत भरी खबर है।

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अपवर्ड मूवमेंट का लिक ऑफिशल वेबसाइट से हटा दिया गया है। सभी विद्यार्थी अपवर्ड मूवमेंट का इंतजार कर रहे हैं। डॉ. आलोक चौहान का कहना है कि पीटीईटी में ऑल राजस्थान चॉइस के कारण से कुछ अभ्यर्थियों को दिक्कत जरूर आई है इसके कारण से अपवर्ड मूवमेंट का लिंक हटाया गया है।

PTET कॉलेज बदलने के लिए भरवाएंगे फ्रेश चॉइस

पीटीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है इस साल अब पीटीईटी काउंसलिंग में अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया के बजाय अभ्यर्थियों से कॉलेज बदलने के लिए प्रेस चॉइस भरवाई जाएगी। इस दौरान अब 28 जुलाई से वेबसाइट पर री-चॉइस का लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

पीटीईटी की प्रथम काउंसलिंग प्रक्रिया के द्वारा अभ्यर्थियों ने B.Ed कॉलेज में 2 वर्ष से और 4 वर्षीय प्रवेश के लिए अपने जिले के अनुसार अपने नजदीकी कॉलेज का चयन के साथ ही एनीव्हेयर इन राजस्थान का ऑप्शन भर गया था। इसके बाद पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर प्रथम आवंटन सूची जारी की गई जिसमें उच्च प्राप्तांक होने के बावजूद भी जिले से बाहर के कॉलेज का आवंटन हो गया था जबकि बहुत से विद्यार्थियों को कम प्राप्तांक होने के बावजूद भी होने पर भी उसी जिले का कॉलेज आवंटित हो गया।

PTET
अपवर्ड मूवमेंट नहीं होगा, कॉलेज बदलने के लिए भरवाएंगे फ्रेश चॉइस

बाहरी कॉलेज आवंटित होने के कारण अभ्यर्थी परेशान

बाहरी जिलों के कॉलेज आवंटित होने के कारण अभ्यर्थी काफी परेशान हो रहे हैं इसके लिए लगातार वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी को शिकायत भेजी जा रही है। ऐसे में पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट नहीं होने के कारण कई विद्यार्थी कॉलेज रिपोर्टिंग के लिए रुचि नहीं दिख रहे हैं। अब सम्भवतः अब 28 जुलाई से वेबसाइट पर री-चॉइस का लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा हालांकि अब तक इसके संबंध में आधिकारिक जानकारी प्रसारित नहीं की गई है जल्द ही आधिकारिक सूचना जारी करने की उम्मीद है।

कॉलेज में रिपोर्टिंग से चुके अभ्यर्थियों को मौका संभव

वे विद्यार्थी जो कॉलेज में रिपोर्टिंग के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं उन सभी विद्यार्थियों को भी काफी राहत मिल पाना संभव है इन अभ्यर्थियों को भी दोबारा री-चॉइस भरने का मौका मिलना पाना संभव हो सकता है जिससे नया B.Ed कॉलेज आवंटित हो पाएगा।

पीटीईटी री-चॉइस में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने पीटीईटी की प्रथम काउंसलिंग में भाग लिया था और जिन्हें कॉलेज आवंटित हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

AUTHOR

AUTHOR

I am Vishnu Kumar from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I have been working in the Job section of rajasthanvacancy.net since 2024.

Latest Post

latest job