Rajasthan JET counselling 2024 Schedule Out

JET Counselling 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan JET counselling 2024 Schedule Out: राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में राजस्थान JET (जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट) का परिणाम 5 अगस्त 2022 को किस वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परिणाम जारी होने के बाद सभी Rajasthan JET counselling 2024 Schedule का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

आप सभी को बता देंगे की राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर ने JET 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट पर राजस्थान JET काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। राजस्थान जेट काउंसलिंग 8 अगस्त 2024 से शुरू कर दिए गए है। JET-2024 की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी ऑफिसियल वेबसाइट jetauj2024.com पर काउंसलिंग कर सकते है। इससे सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए ऐसे पूरा पढ़े।

Rajasthan JET counselling 2024

EventHighlight
Exam BoardAgriculture University, Jodhpur
Exam NameJoin Entrance Test (JET)
Mode of ExamOnline
Jet Exam Date2 June 2024
JET Result 2024 Release Date5 August 2024
Result StatusOut
JET CousellingStart
Official Websitewww.jetauj2024.com

Rajasthan JET counselling 2024 Date

जेट, प्री-पीजी एवं पीएचडी-2024 के विभिन्न विषयों (कृषि, उद्यान, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी, मत्स्य विज्ञान, वानिकी एवं गृह विज्ञान) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन ऑप्शन फॉर्म 08 अगस्त 2024 से 13 अगस्त 2024 तक जेट की अधिकारिक वेबसाइट https://www.jetauj2024.com के माध्यम से भरा जा सकता है।

राजस्थान जेट काउंसलिंग की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2024 है। विद्यार्थी अंतिम तिथि से पूर्व ही काउंसलिंग कर ले।

Documents Required for Rajasthan JET Counselling Process 2024

राजस्थान जेईटी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया (Rajasthan JET 2024 counselling process) के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची यहां दी गई है:

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • योग्यता परीक्षा की डिग्री
  • एडमिट कार्ड (योग्यता परीक्षा)
  • स्कोर कार्ड (योग्यता परीक्षा)
  • लेटेस्ट पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट

Rajasthan JET Counselling Process 2024

राजस्थान जेईटी काउंसलिंग प्रक्रिया 2024 के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.jetauj2024.com आ जाना है। यहाँ अपने User Name, Password और दिए गए कोड को डालकर Sign In पर क्लिक कर लेना है।

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको Update Marks/Result Awaited पर क्लिक करके Application No. को डालकर Show Detail पर क्लिक करना है। और अपनी 10th और 12th की Marksheet Upload कर देनी है और My Dashboard पर क्लिक करना है।

Rajasthan JET Counselling Process 2024
Rajasthan JET Counselling Process 2024

अब आपको चित्र में दिखाए गए लाल घेरे में Fill Option Form पर क्लिक करना है। जब आप 10वीं और 12वीं की मार्कशीट अपलोड कर देते हैं तब ही आपको Fill Option Form दिखाई देखा। Fill Option Form पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें टिक करके दिए ब्लू कलर के लिंक पर क्लिक करना है।

JET 2024 Counselling
JET 2024 Counselling

अब आपको अपने चॉइस के अनुसार जेट काउंसलिंग फॉर्म भर कर ₹5000 की फीस जमा करनी है और फाइनल सब्मिट कर देना है।

Instructions/निर्देश :

यदि विकल्प फॉर्म की फीस भरने के पश्चात आवेदक के बैंक खाते से फीस कट गई परन्तु पोर्टल पर अब भी विकल्प फॉर्म पेंडिंग दिखा रहा है तो इस स्थिति में आवेदक एक घंटे तक इंतजार करे तथा आवेदक के डैशबोर्ड पर “वेरिफिकेशन ऑफ़ योर ट्रांसक्शन” की लिंक पर जाकर अपने पेंडिंग ट्रांसक्शन को वेरीफाई कर सकते है। वेरिफिकेशन करने के उपरान्त आपका ट्रांसक्शन यदि बैंक द्वारा कन्फर्म किया जाता है तो आवेदक का विकल्प फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा अन्यथा आवेदक को फिर से विकल्प फॉर्म की फीस जमा करने होगी।

Rajasthan JET counselling 2024 Schedule PDF

JET Counselling ScheduleDownload
Official WebsiteClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

AUTHOR

AUTHOR

I am Vishnu Kumar from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I have been working in the Job section of rajasthanvacancy.net since 2024.

Latest Post

latest job