Latest News Govt Job Admit Card Result Answer Key Syllabus
---Advertisement---

Rajasthan Police Constable Syllabus 2024 in Hindi PDF Download

Author
Last updated:
Follow Us
Rajasthan Police SI Syllabus 2024

Rajasthan Police Constable Syllabus 2024 in Hindi PDF Download: राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा Rajasthan Police Syllabus 2024 in Hindi PDF जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं उन्हें यहां दिए गए Rajasthan Police Constable Syllabus 2024 और Rajasthan Police Constable Exam Pattern 2024 के आधार पर अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।

राजस्थान पुलिस विभाग ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 5500 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। जल्द ही राजस्थान पुलिस विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्त होना चाहते हैं उन्हें यहां दिए गए Rajasthan Police Constable Syllabus 2024 के आधार पर अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

Rajasthan Police Syllabus in Hindi PDF Download

Event Highlight
Organization Rajasthan Police Department
Article Rajasthan Police Constable Syllabus 2024
Post Name Police Constable
No. of Post 5500
Job Location Rajasthan
Exam Mode Online
Official Website www.police.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police Constable Selection Process

Rajasthan Police Constable Selection Process: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में कुल 4 चरण सम्मिलित किए गए हैं जो निम्न प्रकार से हैं-

  • Physical Test (PET/ PST)
  • CBT Exam
  • Marks to be allotted on the basis of Special Qualification Certificate
  • Document Verification
  • Medical Examination.

Rajasthan Police Constable Syllabus and Exam Pattern 2024

राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन के साथ-साथ राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम एवं एग्जाम पैटर्न भी जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें नीचे दिए गए नवीनतम राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम एवं एग्जाम पैटर्न को देख लेना चाहिए। इस लेख के अंत में Rajasthan Police Constable Syllabus 2024 in Hindi PDF को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी प्राप्त करवाया गया है।

Note: आप सभी को बता दे की राज्य की सीनियर सेकंडरी लेवल सीईटी परीक्षा में सफल और कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार Rajasthan Police Constable Last Date से पहले फॉर्म भर सकते हैं इसलिए आप सभी CETका संपूर्ण पाठ्यक्रम दिए गए लिंक से देख सकते हैं।

Rajasthan Police Constable Exam Pattern 2024

Rajasthan Police Constable Exam Pattern: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न को चार भागों में बांटा गया है- 1. विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान 2. सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषय 3. महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधान / नियमों की जानकारी 4. राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि

Subject Question Marks
विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान 60 60
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषय 35 35
महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधान / नियमों की जानकारी 10 10
राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि 45 45
Total 150 150
  • प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न होंगे वह सभी प्रश्न समान अंक के होंगे।
  • पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में ऋणात्मक अंकन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जाएंगे।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा।

Rajasthan Police Constable Syllabus 2024 in Hindi

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का पाठ्यक्रम निम्न प्रकार से हैं-

Rajasthan Police Constable Syllabus in Hindi 2024
विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान
विवेचन एव तार्किक योग्यता-
  • क्रम परिक्षण
  • वेन आरेख
  • डेटा आरेख
  • दिशाए
  • रक्त सम्बन्ध
  • अंग्रेजी वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  • कोर्डिंग-डिकोडिंग
  • साद्रश्य परिक्षण/सहसबंध
  • असंगत/विजातीय छाटना
  • श्रंखला (अक्षर, अंक)
  • मेट्रिक्स व् मेट्रिक्स बॉक्स
  • लुप्त संख्या/अक्षर ज्ञात करना
  • बैठक व्य्वास्थ्तिकरण
  • पजल टेस्ट
  • पासा
  • घन व् घनाभ
  • कथन निष्कर्ष
  • हाथ मिलाने व् उपहार संबंधी प्रश्न
  • घडी, केलेंडर
  • स्पेलिंग से संबंधी प्रश्न
  • दर्पण व् जल प्रतिबिम्ब
  • आक्रतिया गिनना
  • आशाब्दिक तर्कशक्ति

कम्प्युटर
  • कम्प्युटर के परिचय
  • कंप्यूटर की विशेषताए
  • कम्प्युटर की कार्यप्रणाली-इनपुट आउटपुट स्टोरेज
  • कम्प्युटर का संगठन-सी.पी.यू., मेमोरी
  • इनपुट एव आउटपुट उपकरण
  • कम्प्युटर सॉफ्टवेर एव हार्डवेयर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस – एम्.एस. एक्सेल पॉवर पॉइंट
  • इन्टरनेट एव सुचना तकनीक
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषय
सामान्य ज्ञान
  • प्राचीन भारत का इतिहास: हडप्पा सभ्यता, वैदिक सभ्यता, महाजनपद काल, बौद्ध व् जैन व् विश्व के अन्य धर्म, मौर्य काल, गुप्त साम्राज्य, भारत पर विदेशी आक्रमण
  • मध्यकाल भारत का इतिहास: दिल्ली सल्तनत, विजयनगर साम्राज्य, मुग़ल वंश, भक्ति एव सूफी आन्दोलन, विश्व इतिहास से संबंधित प्रमुख घटनाये
  • आधुनिक भारत का इतिहास: भारत में यूरोपियनों का आगमन, भारत में ब्रिटिश सत्ता की स्थापना, 1857 की क्रांति, सामाजिक व धार्मिक सुधार आन्दोलन, राष्ट्रिय आन्दोलन में कोंग्रेस की भूमिका, महात्मा गाँधी एव राष्ट्रीय आन्दोलन में उनका योगदान, सयुक्त राष्ट्र संघ
  • विश्व भूगोल: सौरमंडल, वायुमंडल व विभिन्न परते, विश्व के महादीप एव महा-सागर, अक्षांश एव देशांतर रेखाए, नदियों के किनारे बसे विश्व के प्रमुख शहर, विश्व के प्रमुख स्थानों के उपनाम
  • भारत का भूगोल: भारत की स्थिति एव भौतिक विभाजन, नदिया, झीले, मिट्टिया, राष्ट्रीय उद्धान, खनिज संसाधन, उर्जा संसाधन, कृषि व् प्रमुख उद्योग, जनसँख्या
सामान्य विज्ञानं
  • कार्य, उर्जा, शक्ति
  • विद्युत धारा
  • उर्जा व् ऊष्मा
  • लेंस व् दर्पण
  • प्रकाश व् ध्वनि
  • अणु व् परमाणु
  • अम्ल व् क्षार
  • पदार्थ का भोतिक व् रासायनिक परिवर्तन
  • इंधन
  • कोशिका
  • मानव रोग एव उसके उपचार
  • पोषक पदार्थ
  • न्यूटन के गति के नियम
  • गुरुत्वाकर्षण बल
  • चुम्बक एव उसके गुण
  • धातु अधातु तथा मिश्रा धातु
  • कार्बन व् उसके योगिक
  • रेडियोएक्टिव पदार्थ
  • शरीर के तंत्र
  • उत्तक तरंग
  • पारिस्थतिकी तंत्र एव जेव विविधता
  • वर्त्तमान पर्यावरण मुद्दे
  • अनुवांशिकता
  • जंतु व् पादप वर्गीकरण
  • पादपो का भोजन एव श्वसन
  • अन्तरिक्ष अनुसन्धान व् रक्षा प्रोद्योगिकी
  • सुचना प्रोधोगिकी
भारतीय सविधान और राजव्यवस्था
  • भारतीय सविधान का विकास
  • भारतीय सविधानः-विशेषताए सविधान के श्रोत अनुसूचिया, प्रस्तावना, अनुच्छेद, मौलिक अधिकार नीति निदेशक तत्व, मूल कर्तव्य
  • संघीय कार्यपालिका:-रास्त्रपति, प्रधानमंत्री, म.परी.
  • व्यवस्थापिकाः-राज्यसभा, लोकसभा
  • न्यायपालिकाः-सर्वोच्च न्यायालय
  • नियंत्रक एव महालेखा परिक्षक, महान्यायवादी
  • वित्त आयोग, चुनाव आयोग
  • नीति आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
समसामयिक घटनाये
  • राष्ट्रीय एव अन्तराष्ट्रीय महत्व की घटनाये
  • चर्चित व्यक्ति एव स्थान
  • खेल एव खेलकूद सम्बन्धी गतिविधिया
  • प्रमुख पुरस्कार एव सम्मान
  • अर्थशास्त्र से संबंधित सामान्य जानकारी
महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधान / नियमों की जानकारी
महिलाओ के विरुद्ध हिंसा
  • बलात्कार
  • घरेलु हिंसा
  • यौन उत्पीड़न
  • महिलओं और लडकियों का अपहरण
  • लज्जा भंग
राकथाम सम्बंधित कानून
  • दहेज़ निषेध अधिनियम-1961
  • अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम-1956
  • महिलाओ का निषेध प्रतिनिधि (निषेध) अ. 1986
  • घरेलु हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम- 2005
  • महिलाओ का कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन रोक अधिनियम-2013
  • पोक्सो अधिनियम नवीन बदलाव
  • POCSO ACT (IMP.)
बच्चो के विरुद्ध हिंसा
  • शिशु हत्या
  • कन्या भ्रूण हत्या
  • चाइल्ड रेप
  • बच्चो का अपहरण
  • बाल वेश्यावृति\
  • बाल श्रम
रोकथाम संबंधित कानून
  • बाल विवाह अधिनियम-2006 बालश्रम (निषेध व रोकथाम) अधिनियम-1986 व बालश्रम (संशोधन) 2016
  • लेंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम-2012
  • शी-बॉक्स
राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि
राजस्थान का इतिहास
  • राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएं एवं उनकी धरोहर
  • गुर्जर प्रतिहार वंश
  • चौहान वंश-अजमेर, रणथम्भोर, जालौर
  • गुहिल वंश
  • राठौर वंश
  • कछवाहा वंश
  • राजस्थान का 1857 के संग्राम में योगदान
  • राजस्थान में किसान एव प्रजामंडल आन्दोलन
  • राजस्थान का एकीकरण
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित
राजस्थान की कला एवं संस्कृति
  • राजस्थान की भाषा एव बोलिया
  • राजस्थानी साहित्य
  • हस्तशिल्प एव कला
  • किले, महल, छतरिया आदि
  • चित्रकला एव स्थापत्यकला
  • लोक देवता एव देविया
  • संत एव सम्प्रदाय
  • वेशभूषा एव आभूषण
  • लोक नृत्य एव लोक संगीत, वाध्य यन्त्र
  • रीति रिवाज, पर्व, त्यौहार एव मेले
  • राजस्थान की प्रमुख जनजातिया
राजस्थान का भूगोल
  • राजस्थानः स्थिति एव विस्तार
  • राजस्थानः भौतिक स्वरुप
  • राजस्थान की जलवायु, नदिया, झीले, मिट्टिया
  • स्कूल राजस्थान की वनस्पति एव वन्य जीव अभयारण्य
  • राजस्थान की पशु संपदा एव डेयरी विकास
  • राजस्थान के खनिज संसाधन एव उर्जा संसाधन
  • राजस्थान में पर्यटन
  • राजस्थान की सिचाई परियोजनाए
  • राजस्थान में उद्योग
  • राजस्थान: 2011 की जनगणना आकडे
  • राजस्थान में परिवहन
  • राजस्थान में कृषि एव प्रमुख फसले
  • राज्यस्तरीय समसामयिक घटनाये
राजस्थान की राजव्यवस्था
  • राज्य कार्यपालिकाः-राज्यपाल मुख्यमंत्री मंत्रिपरिषद
  • विधानमंडलः-विधानपरिषद विधानसभा
  • न्यायपालिकाः-उच्च न्यायलय व् अधीनस्थ
  • स्थानीय स्वशासन
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग
  • राजस्थान मानवाधिकार आयोग
  • राजस्थान महिला आयोग
  • राजस्व मंडल
  • राजस्थान लोकायुक्त एव महाधिवक्ता
राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • राजस्थान के सन्दर्भ में अर्थव्यवस्था का वृहत परिक्षेत्र
  • आर्थिक मुद्दे, आर्थिक वृद्धि एव विकास
  • राजस्थान राज्य की प्रमुख योजनाये

Rajasthan Police Constable Syllabus PDF Download

यहां आपको राजस्थान कांस्टेबल का संपूर्ण पाठ्यक्रम एवं एग्जाम पैटर्न की संपूर्ण जानकारी ऊपर दे दी गई है। Rajasthan Police Constable Syllabus PDF Download नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार राजस्थान पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Police Constable Syllabus Download Link

EventLink
Rajasthan Police Syllabus LinkClick Here
Latest SyllabusClick Here

Rajasthan Police Constable FAQs-

Q.1: क्या राजस्थान पुलिस की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है

Ans: हां, राजस्थान पुलिस की परीक्षा में ऋणात्मक अंकन है जिसमे गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।

Q.2: राजस्थान पुलिस परीक्षा में कितने चरण होते हैं?

Ans: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट, कंप्यूटर आधारित परीक्षा, विशेष योग्यता प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित किए जाने वाले अंक, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

Q.3: राजस्थान पुलिस में कंप्यूटर के कितने प्रश्न आएंगे?

Ans: राजस्थान पुलिस में कंप्यूटर के कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी।

Q.5: कांस्टेबल का पेपर कितने नंबर का आता है?

Ans: कांस्टेबल का पेपर 150 नंबर का आता है?

I am Deepak Kumar from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I have been working in the Job section of syllabusdownlaod.in since 2024.

Leave a Comment

Home
Latest
WhatsApp
Telegram
About