Latest News Govt Job Admit Card Result Answer Key Syllabus
---Advertisement---

RRB ALP Syllabus 2024 Pdf Download: RRB ALP का नया एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस जारी

Author
Last updated:
Follow Us
RRB ALP Syllabus 2024 Pdf Download in Hindi

RRB ALP Syllabus 2024 :- Railway Recruitment Board (RRB) ने Assistant Loco Pilot (ALP) के रिक्त 18799 पदों को भरने के लिए ALP Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा इच्छुक उम्मीदवारों से दिनांक 20 जनवरी, 2024 से 19 फरवरी, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। 

जो भी अभ्यर्थी ALP Vacancy 2024 की भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन्हें Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 की भर्ती प्रक्रिया, Exam Pattern & Syllabus की सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। आज के इस लेख में हमने ALP Syllabus Hindi Pdf & Exam Pattern के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक के जरिए आप ALP Hindi Syllabus की pdf को डाउनलोड कर सकते है। 

RRB ALP Vacancy 2024 Overview

पूर्व में रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था परन्तु अब भर्ती बोर्ड के द्वारा इन्हे बढ़ाकर 18799  कर दिया गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड  के द्वारा 18799 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जायगी। 

भारतीय रेल मंत्रालय
रेलवे भर्ती बोर्ड
RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024
Name of Department भारतीय रेल मंत्रालय
Name of Recruitment Bord Railway Recruitment Board (RRB)
Total Number of Post 18799
Age Criteria 18-30 (Age Relaxation Extra as Per Rules.)
Qualitication Class 10th Matric with ITI
Last Date of Application 19 फरवरी, 2024
Exam Mode Online (CBT)
Post Name Alp Topic Wise Hindi Syllabus Pdf

RRB ALP Recruitment Selection Process 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा Alp bharti प्रक्रिया को पांच चरणों के माध्यम से पूरा किया जायेगा। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा-1 (CBT-1) करवाई जाएगी। CBT-1 परीक्षा के जरिये मेधावी अभ्यर्थियों की मेरिट सूचि तैयार की जाएगी। फिर इस मेरिट सूचि  में चयनित अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा-2 (CBT-2) के लिए बुलाया जायेगा। फिर एक और मेधावी अभ्यर्थियों की मेरिट सूचि तैयार की जाएगी। फिर इन अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित योग्यता परिक्षण (CBAT) के लिए बुलाया जायेगा। CBAT में पास अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा परिक्षण के लिए बुलाया जायेगा। 

  1. प्रथम चरण सीबीटी (CBT-1)
  2. द्वितीय चरण सीबीटी (CBT-2)
  3. कंप्यूटर आधारित योग्यता परिक्षण (CBAT)
  4. दस्तावेज सत्यापन (DV) और
  5. चिकित्सा परिक्षण (ME)

RRB ALP CBT-1 & CBT-2 Exam Pattern

ALP CBT-1 Exam Pattern
Subject Name Number of Question Number of Marks Time / Duration
गणित 75 75 60 मिनट
मानसिक क्षमता
सामान्य विज्ञान
सामान्य जागरूकता
  • ALP CBT-1 का पेपर 75 अंको का होगा जिसमे 75 प्रश्न पूछे जायेंगे। 
  • इस पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय दिया जायेगा। 
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जायेंगे। 
  • उक्त परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को UR & EWS – 40%, OBC (NCL) – 30%, SC – 30%, ST – 25% न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे। 
  • ALP CBT-1 परीक्षा में प्राप्त अंको को फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जायेगा। 
ALP CBT-2 Exam Pattern
Part Subject Question / Marks Time / Duration
भाग-A गणित 100 / 100 90 मिनट
सामान्य बुद्धिमता एवं तर्क
बुनियादी विज्ञान एवं इंजीनियरिंग
भाग-B इसमें प्रशिक्षण महानिदेशालय (GOI) द्वारा निर्धारित विभिन्न ट्रेड के पाठ्यक्रम में से प्रश्न पूछे जायेंगे 75 / 75 60 मिनट
  • ALP CBT-2 परीक्षा में दो भाग होंगे जैसा की टेबल में बताया गया है।
  • परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे और 30 मिनट की होंगी जिसमे कुल 175 प्रश्न पूछे जायेंगे। 
  • ALP CBT-2 के भाग-A में 100 प्रश्न एवं भाग-B में 75 प्रश्न पूछे जायेंगे जिन्हे हल करने के लिए क्रमश 100 एवं 75 मिनट का समय दिया जाएगा। 
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जायेंगे। 
  • उक्त परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को UR & EWS – 40%, OBC (NCL) – 30%, SC – 30%, ST – 25% न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे। 
  • भाग-B में अभ्यर्थियों को 35% अंक लाना जरुरी है। अगर कोई उम्मीदवार इस भाग में 35% अंक नहीं ला पाता है तो उसे अयोग्य माना जायेगा।
  • इस भर्ती प्रक्रिया में आगे के चरणों के लिए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए केवल भाग-A में प्राप्त अंको को ही गिना जायेगा। 

RRB ALP CBT-1 Syllabus in Hindi

ALP CBT – 1 Exam Syllabus 2024 Pdf Download

गणित (Mathematics)

  • संख्या प्रणाली (Number system)
  • बोडमास (BODMAS)
  • दशमलव (Decimals)
  • भिन्न (Fractions)
  • एलसीएम, एचसीएफ (LCM, HCF)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • बीजगणित (Algebra)
  • ज्यामिति और त्रिकोणमिति (Geometry & Trigonometry)
  • प्राथमिक सांख्यिकी (Elementary Statistics)
  • वर्गमूल (Square Root)
  • आयु गणना (Age Calculations)
  • कैलेंडर और घड़ी (Calendar & Clock)
  • पाइप और टंकी (Pipes & Cistern)

मानसिक क्षमता (Mental Ability)

  • सादृश्य (Analogies)
  • वर्णमाला और संख्या श्रृंखला (Alphabetical and Number Series)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
  • गणितीय संक्रियाएँ (Mathematical operations)
  • ब्लड रिलेशन (Relationships)
  • सिलोगिज्म (Syllogism)
  • जुम्ब्लिंग (Jumbling)
  • वेन आरेख (Venn Diagram)
  • डेटा व्याख्या और पर्याप्तता (Data Interpretation and Sufficiency)
  • निष्कर्ष और निर्णय लेना (Conclusions and Decision Making)
  • समानताएं और भेद (Similarities and Differences)
  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical reasoning)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • दिशा-निर्देश (Directions)
  • कथन – तर्क और धारणाएँ (Statement – Arguments and Assumptions)

सामान्य विज्ञान (General Science)

  • रासायनिक प्रतिक्रियाएँ और समीकरण (Chemical Reactions and Equations)
  • अम्ल, क्षार और लवण (Acids, Bases and Salts)
  • धातु और अधातु (Metals and Non-metals)
  • कार्बन और उसके यौगिक (Carbon and its compounds)
  • जीवन का चक्र (Life Processes)
  • नियंत्रण एवं समन्वय (Control and Coordination)
  • जीव जनन कैसे करते हैं (How do Organisms Reproduce)
  • आनुवंशिकता और विकास (Heredity and Evolution)
  • लाइट (Light)
  • मानव आँख और रंगीन दुनिया (Human Eye and the Colourful World)
  • बिजली (Electricity)
  • विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव (Magnetic Effects of Electric Current)
  • हमारा पर्यावरण (Our Environment)
  • प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन (Management of Natural Resources)

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • सामयिकी (Current affairs)
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी (Science & technology)
  • खेल (Sports)
  • संस्कृति (Culture)
  • व्यक्तित्व (Personalities)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • राजनीति (Politics)
  • अन्य महत्वपूर्ण विषय (Other importance subject)
www.syllabusdownload.in

RRB ALP CBT-2 Syllabus in Hindi

ALP CBT – 2 Exam Syllabus 2024 Pdf Download
ALP CBT-2 भाग-A

गणित (Mathematics)

  • संख्या प्रणाली (Number system)
  • बोडमास (BODMAS)
  • दशमलव (Decimals)
  • भिन्न (Fractions)
  • एलसीएम, एचसीएफ (LCM, HCF)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • बीजगणित (Algebra)
  • ज्यामिति और त्रिकोणमिति (Geometry & Trigonometry)
  • प्राथमिक सांख्यिकी (Elementary Statistics)
  • वर्गमूल (Square Root)
  • आयु गणना (Age Calculations)
  • कैलेंडर और घड़ी (Calendar & Clock)
  • पाइप और टंकी (Pipes & Cistern)

सामान्य बुद्धिमता एवं तर्क (General Intelligence & Reasoning)

  • सादृश्य (Analogies)
  • वर्णमाला और संख्या श्रृंखला (Alphabetical and Number Series)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
  • गणितीय संक्रियाएँ (Mathematical operations)
  • ब्लड रिलेशन (Relationships)
  • सिलोगिज्म (Syllogism)
  • जुम्ब्लिंग (Jumbling)
  • वेन आरेख (Venn Diagram)
  • डेटा व्याख्या और पर्याप्तता (Data Interpretation and Sufficiency)
  • निष्कर्ष और निर्णय लेना (Conclusions and Decision Making)
  • समानताएं और भेद (Similarities and Differences)
  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical reasoning)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • दिशा-निर्देश (Directions)
  • कथन – तर्क और धारणाएँ (Statement – Arguments and Assumptions)

बुनियादी विज्ञान एवं इंजीनियरिंग (Basic Science & Engineering)

  • इंजीनियरिंग ड्राइंग (Engineering Drawing)
  • अनुमान और दृश्य (Projections & Views)
  • ड्राइंग उपकरण (Drawing Instruments)
  • रेखाएँ एवं ज्यामितीय आकृतियाँ (Lines & Geometric figures)
  • प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व (Symbolic Representation)
  • इकाइयों (Units)
  • मापन (Measurements)
  • द्रव्यमान भार और घनत्व (Mass Weight and Density)
  • कार्य शक्ति एवं ऊर्जा (Work Power and Energy)
  • गति और वेग (Speed and Velocity)
  • गर्मी और तापमान (Heat and Temperature)
  • बुनियादी बिजली (Basic Electricity)
  • लीवर और सरल मशीनें (Levers and Simple Machines)
  • व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य (Occupational Safety and Health)
  • पर्यावरण शिक्षा (Environment Education)
  • आईटी साक्षरता (IT Literacy)
ALP CBT-2 भाग-B
भाग-बी केवल एक योग्यता परीक्षा है और इसमें प्रशिक्षण महानिदेशालय (GOI) द्वारा निर्धारित विभिन्न ट्रेड के पाठ्यक्रम में से प्रश्न पूछे जायेंगे

ALP CBT-2 भाग-B (क्वालिफाइंग टेस्ट)
ट्रेड/विषय का योग्यता-वार समूहन
क्रम संख्या उम्मीदवार की योग्यता भाग-बी के लिए ट्रेड/पसंद का विषय
1 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वायरमैन, आर्मेचर और कॉइल वाइन्डर, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक [Electrician, Instrument Mechanic, Wireman, Armature & Coil Winder, Refrigeration and Air-conditioning Mechanic]
2 इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो और टीवी) [Electronics Mechanic, Mechanic (Radio & TV)]
3 मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन फिटर, मैकेनिक (मोटर वाहन), ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिक (डीजल), टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक, हीट इंजन, मिलराइट/रखरखाव मैकेनिक [Fitter, Mechanic (Motor Vehicle), Tractor Mechanic, Mechanic (Diesel), Turner, Machinist, Refrigeration and Air-conditioning Mechanic, Heat Engine, Millwright/Maintenance Mechanic]
4 ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजन मैकेनिक (मोटर वाहन), ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिक (डीजल), हीट इंजन, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक [Mechanic (Motor Vehicle), Tractor Mechanic, Mechanic (Diesel), Heat Engine, Refrigeration and Air-conditioning Mechanic]

RRB ALP Topic Wise Syllabus Pdf Download

Assistant Loco Pilot (ALP) Topic Wise Exam Syllabus :- जो भी अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा जारी ALP Vacancy 2024 में भर्ती होना चाहते है उन्हें इस भर्ती परीक्षा की अच्छे से तैयारी करनी होगी। हमने RRB ALP Recruitment 2024 का सम्पूर्ण सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न की पीडीएफ बनाई है जिसके द्वारा आप अपनी तैयारी को चरण वाइज तरीके से कर सकते है। आप निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है।

RRB ALP Syllabus 2024 Download Link

ALP Exam Syllabus in Hindi Pdf
ALP Exam 2024 Topic Wise Syllabus PdfDownload Here
ALP Recruitment Official Notification & Syllabus PdfDownload Here
Joint WhatsApp & Telegram ChennelWhatsApp | Telegram

RRB ALP Vacancy 2024 FAQs

Q.1 :- क्या RRB ALP भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है ?

Ans :- हाँ, RRB ALP भर्ती परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जायेंगे। 

Q.2 :- RRB ALP एग्जाम का सिलेबस कैसे डाउनलोड करे ?

Ans :- आप RRB ALP एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस की pdf को www.syllabusdownload.in वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

I am Deepak Kumar from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I have been working in the Job section of syllabusdownlaod.in since 2024.

Leave a Comment

Home
Latest
WhatsApp
Telegram
About