SSC GD Constable Syllabus 2025 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती सिलेबस यहाँ डाउनलोड करें

SSC GD Constable Syllabus
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC GD Constable Syllabus 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस भर्ती का आयोजन कुल 39481 पदों पर किया जा रहा है। इसके साथ ही आयोग ने SSC GD Constable Syllabus 2025 भी जारी कर दिया गया है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024-25 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एसएससी जीडी कांस्टेबल के नवीनतम पाठ्यक्रम और एग्जाम पैटर्न के आधार पर अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए। क्योकि जल्द ही परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

इस लेख में हमने एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में बताया है। लेख के अंत में दिए गए एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड लिंक से पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर सकते है।

SSC GD Constable Syllabus 2025

OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
ExamSSC GD Constable Exam 2025
No. of Post39481
PostGD Constable
Exam ModeOnline (CBT)
SSC GD Constable Exam DateAnnounced Soon (Feb. 2024- Expected)
Article CategorySyllabus
Official Websitessc.gov.in

SSC GD Constable Bharti 2025 Selection Process

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में सेलेक्शन लेने के लिए अभ्यर्थियों को प्रमुख चार चरणों से गुजरना होता है। (i) लिखित परीक्षा (ii) PET और PST,(iii) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (iv) मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। इन सभी चरणों के बाद फाइनल सेलेक्टेड अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की जाएगी। जिन भी अभ्यर्थियों का फाइनल लिस्ट लिस्ट में आएगा उन्हें जीडी कांस्टेबल के पद पर नियुक्त कर दिया जायेगा।

  • Written Exam (CBT) (लिखित परीक्षा)
  • Physical Tests (PET और PST)
  • Document Verification, (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन)
  • Medical Examination (मेडिकल टेस्ट)

SSC GD Constable Exam Pattern 2025

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती सिलेबस को चार खण्डों- सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित, अंग्रेजी/हिन्दी में विभाजित किया गया है। एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न के अंर्तगत एसएससी जीडी परीक्षा में विभिन्न विषयों से कुल 80 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी होगा जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी । एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न प्रकार से है-

SubjectNo. of QuestionMax. Marks
General Intelligence and Reasoning2040
General Knowledge and General Awareness2040
Elementary Mathematics2040
English/ Hindi2040
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा ऑनलाइन माध्यम (CBT) से आयोजित की जाएगी।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  • प्रश्न पत्र में कुल 80 प्रश्न पूछे जायेंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।
  • एसएससी जीडी परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करने हेतु 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा में नकारात्मक अंकन जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक की कटौती की जाएगी।

SSC GD Constable Syllabus 2024 in Hindi

यहाँ एसएससी जीडी कांस्टेबल का टॉपिक वाइज सिलेबस दिया गया है इसे आप निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

  • Analogies (समानता)
  • Relationship Concepts (संबंध अवधारणाएँ)
  • Spatial Orientation (स्थानिक अभिविन्यास)
  • Spatial Visualization (स्थानिक दृष्टिकौशल)
  • Visual Memory (दृष्टिगत स्मृति)
  • Discrimination (भेदभाव)
  • Observation (निरीक्षण)
  • Arithmetic Number Series (अंकगणितीय संख्या श्रेणी)
  • Arithmetical Reasoning And Figural Classification (अंकगणितीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण)
  • Similarities And Differences (समानताएँ और भिन्नताएँ)
  • Non-verbal Series (गैर-मौखिक श्रेणी)
  • Coding And Decoding (कोडिंग और डिकोडिंग)
  • India And Its Neighbouring Countries Especially Pertaining To Sports (भारत और इसके पड़ोसी देश विशेष रूप से खेल के संदर्भ में)
  • History (इतिहास)
  • Culture (संस्कृति)
  • Geography (भूगोल)
  • Scientific Research (वैज्ञानिक अनुसंधान)
  • General Polity (सामान्य राजनीति)
  • Economic Scene (आर्थिक परिदृश्य)
  • Indian Constitution (भारतीय संविधान)
  • Number Systems (संख्यात्मक प्रणाली)
  • Computation of Whole Numbers (पूर्णांकों की गणना)
  • Decimals and Fractions and the Relationship Between Numbers (दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Percentages (प्रतिशत)
  • Interest (ब्याज)
  • Averages (औसत)
  • Time and Distance (समय और दूरी)
  • Fundamental Arithmetical Operations (मूलभूत अंकगणितीय क्रियाएँ)
  • Ratio and Proportion (अनुपात और अनुपात)
  • Discount (छूट)
  • Mensuration (मापन)
  • Time and Work (समय और कार्य)
  • Ratio and Time (अनुपात और समय)
  • Miscellaneous
  • Sentence Improvement
  • Reading Comprehension
  • Direct/ Indirect Speech
  • Fill in the Blanks
  • Para jumbles
  • One Word Substitution
  • Error Spotting Questions
  • Idiom & Phrases Questions
  • Cloze Test
  • Correct Spelling
  • Sentence Rearrangement
  • Synonyms Antonyms
  • Active Passive
  • संधि और संधि विच्छेद
  • पर्यायवाची शब्द
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • शब्द-युग्म
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • वाक्य-शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
  • शब्द-शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण

How to Download SSC GD Constable Syllabus PDF

SSC GD Constable Syllabus PDF: एसएससी जीडी कांस्टेबल का पाठ्यक्रम कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए प्रक्रिया से पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं-

  1. एसएससी जीडी सिलेबस को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. होम पेज पर “Recruitment” के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. यहां आपको SSC GD New Vacancy Notification 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  4. अब आपको इस नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लेना है इसी में एसएससी जीडी कांस्टेबल का सिलेबस दिया गया है।
  5. सिलेबस को डाउनलोड कर एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

SSC GD Constable Syllabus PDF Download Link

SSC GD Constable Syllabus PDFDownload
Official WebsiteClick Here
Latest UpdateClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

AUTHOR

AUTHOR

I am Vishnu Kumar from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I have been working in the Job section of rajasthanvacancy.net since 2024.

Latest Post

latest job