RUHS Pharmacy 1st Round College Allotment 2024: राजस्थान यूनिवर्सिटी ओपन साइंस (RUHS) जयपुर के द्वारा RUHS Pharmacy Counselling 2024 की 1st राउंड काउंसलिंग 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक की गई है। जिन भी विद्यार्थी 20 अक्टूबर तक काउंसलिंग फीस 550 रुपए जमा कर कॉलेज चॉइस फिलिंग कर ली है वह सभी अब RUHS Pharmacy College Allotment 2024 का इंतजार कर रहे हैं।
आप सभी का इंतजार आपका खत्म हो चुका है। राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस जयपुर के द्वारा RUHS Pharmacy 1st Round College Allotment 2024 जारी कर दिया गया है। सभी विद्यार्थी इस RUHS की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। RUHS Pharmacy Saet Allotment 2024 का डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है।
RUHS Pharmacy College Allotment 2024 Highlight
Event | Highlight |
---|---|
Board Name | Rajasthan University of Health Science (RUHS) Jaipur |
Cousre | B. Pharm D.Pharm |
Article | RUHS Pharmacy College Allotment 2024 Download |
Counselling Start Date (1st Round) | 18 October 2024 |
Counselling Last Date (1st Round) | 20 October 2024 |
Counselling Mode | Online |
RUHS Pharmacy College Allotment | Out |
Official Website | ruhsraj.org |
RUHS Pharmacy College Allotment 2024 Latest Update
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस जयपुर के द्वारा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर B.Pharma और D.Pharma कोर्स में एडमिशन के लिए 1st राउंड काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। आर.यू.एच.एस फार्मेसी 1st राउंड काउंसलिंग 2024 की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक की गई है। जिन भी विद्यार्थियों ने राउंड 1st काउंसलिंग में सफलतापूर्वक भाग लिया है वह सभी राजस्थान फार्मेसी कॉलेज एलॉटमेंट 2024 का इंतजार कर रहे हैं।
RUHS Pharmacy College Allotment 2024 कब आएगा ?
RUHS Pharmacy College Allotment 2024 का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। RUHS ने RUHS Pharmacy College Allotment 2024 जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर जाकर कॉलेज एलॉटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। कॉलेज एलॉटमेंट डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।
RUHS Pharmacy College Allotment Kaise Dekhe?
राजस्थान फार्मेसी कॉलेज एलॉटमेंट जारी होने के बाद काफी विद्यार्थी RUHS Pharmacy College Allotment Kaise Dekhe?, RUHS Pharmacy College Allotment Kaise Check Kare? RUHS Pharmacy College Allotment 2024 Download के बारे में खोज कर रहे हैं। इसीलिए हमने यहां पर राजस्थान फार्मेसी कॉलेज एलॉटमेंट कैसे डाउनलोड करें? के बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस दी है-
- सबसे पहले RUHS, जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://ruhsraj.org/ पर जैन जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।
- होम पेज पर टॉप मेनू बार में “Academics” के सेक्शन में “Admission” पर क्लिक करें।
- यहां आपको “Admission 2024-25” पर क्लिक करना होगा।
- अब Application form (session 2024-25) for admission to B.Pharm, D.Pharm course and ALL updates पर क्लिक कर B.Pharm, D.Pharm पर क्लिक करे।
- यहां आपको “Seat Allotment Round1” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके पास एक नया पेज खुलेगा जिसमें Form No., Registration Password और Date of Birth दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करें ।
- आपका RUHS Pharmacy College Allotment 2024 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- यदि आपको कॉलेज आवंटित होता है तो इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें। अन्यथा 2nd राउंड काउंसलिंग में भाग ले।
RUHS Pharmacy College Allotment 2024 Download
RUHS Pharmacy College Allotment 1st Round | Download |
Official Website | ruhsraj.org |
Latest Update | Click Here |