Latest News Govt Job Admit Card Result Answer Key Syllabus
---Advertisement---

Rajasthan GNM Counselling Date 2024: राजस्थान जीएनएम प्रवेश फॉर्म 2024 की संपूर्ण जानकारी देखें

Author
Published :
Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान जीएनएम एडमिशन के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार काफी समय से राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन फॉर्म 2024-25 का इंतजार कर रहे हैं। आवेदन फॉर्म भरने के बाद Rajasthan (Raj) GNM Counselling 2024 शुरू की जाएगी जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।

विद्यार्थी खोज कर रहे हैं कि राजस्थान जीएनएम फॉर्म कब भरे जाएंगे? बता दें कि आयोग सूत्रों के मुताबिक राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन फॉर्म दिसंबर 2024 के मध्य राजस्थान जीएनएम की ऑफिशल वेबसाइट rajgnm.in पर जारी किए जाएंगे। विद्यार्थी राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन की संपूर्ण जानकारी यहां देख सकते हैं।

Rajasthan GNM Admission 2024 Highlight

Course NameGeneral Nursing and Midwifery (GNM)
DepartmentDepartment of Health and Family Welfare
Course Duration3 Year (+6 Month Internship)
Admission ProcessMerit Based
Admission ModeOnline
Session2024-25
Application Form1st Week December 2024 (Expected)
Official WebsiteClick Here

Rajasthan GNM Admission 2025 Notification

निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, जयपुर की ओर राजस्थान जीएनएम नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। हालांकि, आयोग सूत्रों के मुताबिक Rajasthan GNM Admission 2025 Notification दिसंबर 2024 में कभी भी जारी किया जा सकता है जिसे राजस्थान जीएनएम की ऑफिशल वेबसाइट www.rajgnm.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan GNM Form 202-25 Last Date

राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। राजस्थान जीएनएम नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियां की घोषणा की जाएगी। राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन फॉर्म डेट की घोषित होने के बाद इसे तुरंत अपडेट कर दिया जाएगा।

GNM Form Start DateDecember 2024
GNM Form Last DateDecember 2024
GNM Admission Merit ListComing Soon

Rajasthan GNM Form 2024 Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification): मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी राजस्थान जीएनएम के लिए आवेदन कर सकते हैं। जनरल और OBC के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% जबकि SC और ST के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 25% अंक होना अनिवार्य है।

आयु सीमा (Age Limit): राजस्थान जीएनएम के लिए आवेदन हेतु 31 दिसंबर 2024 तक आवेदक पुरुष अभ्यर्थी की 17 से 28 वर्ष जबकि महिला अभ्यर्थी की आयु 17 से 34 वर्ष होनी चाहिए। सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी गई है इसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

Rajasthan Top 10 GNM Government College

राजस्थान में बहुत से गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है। यदि आपने 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं तो आप इन Rajasthan Top 10 GNM Government College में प्रवेश ले सकते हैं।

Rajasthan GNM Top Government CollegeDistrict
School of Nursing, S.M.S Hospital, JaipurJaipur
Govt. School of Nursing, M.G. Hospital, JodhpurJodhpur
School of Nursing MBS Hospital, KotaKota
General Nusring Midwifery Training Centre, P.B.M. Hospital, BikanerBikaner
School of Nursing, M.B. Govt. Hospital, UdaipurUdaipur
General Nursing & Midwifery Training Centre, Rajiv Gandhi Govt. Hospital, AlwarAlwar
Govt. Model Nursing Institute and Center for Excellence for Midwifery, Kekri, AjmerAjmer
School of Nursing, Govt. Hospital, Sri GanganagarSri Ganganagar
General Nursing & Midwifery Training Centre, PaliPali
General Nursing & Midwifery Training Centre, BarmerBarmer
School of Nursing, M.G. Hospital, BanswaraBanswara

How to Fill GNM Admission Form 2024

राजस्थान जीएनएम एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से एसएसओ पोर्टल पर भरे जाएंगे। राजस्थान जीएनएम एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से-

  • सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर जाए और अपनी SSO ID एवं Password डालकर लॉगिन करें।
  • यहां पर आपको ‘Citizen App (G2C)’ पर क्लिक करना है तथा ‘RAJGNM’ खोजना है।
  • यदि आपको राज ‘RAJGNM’ नहीं दिखाई दे तो इस सर्च बार में सर्च करें और क्लिक करें।
  • RAJGNM क्लिक करने पर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिखे देगा।
  • राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें और एडमिशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर कर, सभी दस्तावेज अपलोड करें।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।

GNM Admission 2024-25: Important Link

GNM Admission 2024 NotificationLink Active Soon
GNM Admission Form Apply LinkLink Active Soon
Official WebsiteClick Here

Rajasthan GNM Counselling: FAQs

Q.1 राजस्थान जीएनएम एडमिशन फॉर्म कब शुरू होंगे?

Ans. राजस्थान जीएनएम एडमिशन फॉर्म दिसंबर 2024 में शुरू कर दिए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Deepak Kumar from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I have been working in the Job section of syllabusdownlaod.in since 2024.

Leave a Comment

Home
Latest
WhatsApp
Telegram
About