Latest News Govt Job Admit Card Result Answer Key Syllabus
---Advertisement---

Rajasthan LDC Syllabus & Exam Pattern 2024 Download: राजस्थान जूनियर असिस्टेंट का नया सिलेबस जारी

Author
Last updated:
Follow Us
Rajasthan LDC Syllabus 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan LDC Syllabus 2024 & Exam Pattern Download । Rajasthan LDC Syllabus 2024 Download | LDC Syllabus 2024 in Hindi । LDC Syllabus PDF । LDC Syllabus 2024 Rajasthan । LDC High Court Syllabus । RPSC LDC Syllabus & Exam Pattern । LDC Mains Syllabus.

Rajasthan LDC Syllabus 2024: जो भी उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा (LDC कनिष्क सहायक Exam 2024) के लिए तैयारी कर रहे हैं वह Lower Division Clerk (LDC कनिष्क सहायक)के लिए आयोजित परीक्षा हेतु Rajasthan LDC Syllabus 2024 in Hindi PDF Download कर सकते हैं।

इस लेख में हम RPSC LDC Syllabus & Exam Pattern 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 की प्रतियोगी परीक्षा के लिए LDC Exam Pattern 2024 के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया है तथा लेकर के अंत में RPSC LDC Syllabus & Exam Pattern PDF Direct Link भी उपलब्ध करवाया गया है जहां से सीधे Rajasthan LDC Syllabus in Hindi में डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan LDC Syllabus 2024 in Hindi PDF Download 

Event Description
Organization Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post Name Lower Division Clerk (LDC)
Category Syllabus (Rajasthan LDC Syllabus 2024)
Exam Mode Offline / Online
Job Category Central Govt Jobs
Official Website www.rpsc.rajasthan.gov.in

Rajasthan LDC Syllabus & Exam Pattern 2024

Note: यहां दिया जा रहा Rajasthan LDC Syllabus & Exam Pattern 2024 , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा, राजस्थान एल.डी.सी भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिया गया नवीनतम पाठ्यक्रम ही दिखाया जा रहा है। इस पाठ्यक्रम के आधार पर आप अपने आगामी एल.डी.सी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

Rajasthan LDC Exam Pattern in Hindi

  • लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे – पेपर 1 और पेपर 2।
  • प्रत्येक पेपर में 100 अंकों के और 150 प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 05 विकल्प (A, B, C, D, E) होंगे।
  • उम्मीदवार को नीले बॉल पेन का उपयोग करके उत्तरपुस्तिका में सही विकल्प को गहरा गोल भरना होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए केवल एक विकल्प भरना आवश्यक होगा।
  • अगर कोई प्रश्न हल नहीं किया गया हो तो पाँचवें विकल्प (E) को गहरा गोल करना होगा।
  • अगर कोई भी विकल्प गहरा गोल नहीं किया गया हो तो उस प्रश्न के 1/3 अंक कटेंगे। प्रश्न पत्र को हल करने के बाद, उम्मीदवार को सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने प्रत्येक प्रश्न का एक गोला गहरा भर दिया है।
  • अतिरिक्त समय के लिए, उम्मीदवार को 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
  • यदि किसी उम्मीदवार द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों को पाँच गोलों में से गहरा नहीं भरा गया हो तो वह अयोग्य माना जाएगा। 

PHASE-1 LDC Exam Pattern: Paper 1

TotalMathematics (Aptitude)100 प्रश्न100 मार्क्स General Knowledge (GGeneral Science (GS)

Exam Paper Sections  Total Questions  Marks
Mathematics (Aptitude) 100 100
General Knowledge
General Science
  • LDC प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) होगा
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न आयेंगे।प्रश्न पत्र कुल 100 अंक का होगा।
  • परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे की होगी।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग, प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई (1/3) अंक काटे जाएंगे

PHASE-2 LDC Exam Pattern: Paper 2

Exam Paper Sections  Total Questions  Marks
Hindi 75 100
English 75

Rajasthan LDC Syllabus 2024 in Hindi

राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 का विस्तृत सिलेबस यहाँ से चेक करें-

Rajasthan LDC Paper 1 Syllabus 2024

सामान्य ज्ञान (GENERAL KNOWLEDGE)

1. सामयिक मामले (सम्बन्ध) राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की प्रमुख घटनाएँ एवं मुद्दे तथा सम्बन्धित संगठन एवं संस्थाएँ।

2. भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन (अ) भारत की पारिस्थितिकी एवं वन्य प्राणी (ब) राजस्थान की भौतिक दशाएँ जलवायु, वनस्पति एवं मृदा, प्रमुख भौतिक विभाग, मानव संसाधन जनसंख्या एवं जनजातियाँ, राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खनिज, बन, जल, पशु। वन्य प्राणी एवं संरक्षण।

3. राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, मरू भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ, हस्त उद्योग। विभिन्न आर्थिक योजनाएँ, कार्यक्रम एवं विकास की संस्थाएँ इनमें पंचायती राज एवं उनकी भूमिका।

4. राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति

  • मध्यकालीन इतिहास।
  • स्वतन्त्रता आन्दोलन एवं राजनैतिक चेतना।
  • राजनैतिक पुनःर्गठन।
  • लोक भाषाएँ (बोलियाँ) एवं साहित्य।
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्य।
  • सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियों एवं सामप्रदायिक सौहार्द।
  • मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण।

5. राजस्थान का औद्योगिक विकास –

  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र।
  • कच्चे माल की उपलब्धता।
  • खनिज आधारित बड़े, छोटे एवं कुटीर उद्योग।
  • ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत जल विद्युत, तापीय, अणु, पवन एवं सौर ऊर्जा ।
दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE)
  • भौतिक और रासायनिक परिवर्तन
  • ऑक्सीकरण और कमी प्रतिक्रियाएं
  • उत्प्रेरक
  • धातु, अधातु और उनके महत्वपूर्ण यौगिक
  • दैनिक जीवन में प्रयुक्त होने वाले कुछ महत्वपूर्ण यौगिक
  • कार्बन और कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक
  • हाइड्रोकार्बन; कार्बन के आवंटन
  • क्लोरोफ्लोरो कार्बन या फ्रीन्स
  • संपीडित प्राकृतिक गैस; पॉलिमर
  • साबुन और डिटर्जेंट
  • प्रकाश और उसके नियमों का परावर्तन; प्रकाश का फैलाव
  • लेंस के प्रकार; दृष्टि दोष और उनका सुधार
  • बिजली: विद्युत प्रवाह; ओम कानून
  • विद्युत सेल; फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के नियम
  • बिजली पैदा करने वाला; विद्युत मोटर
  • घरों में बिजली कनेक्शन की व्यवस्था
  • कार्य, रखरखाव और सावधानियां
  • घरेलू बिजली के उपकरणों के उपयोग के दौरान
  • अंतरिक्ष और सूचना प्रौद्योगिकी
  • भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम
  • सूचान प्रौद्योगिकी
  • आनुवंशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानसिक विरासत का नियम
  • गुणसूत्रों की संरचना
  • न्यूक्लिक एसिड
  • प्रोटीन संश्लेषण की केंद्रीय हठधर्मिता
  • मानव में लिंग निर्धारण
  • पर्यावरण अध्ययन
  • पारिस्थितिक तंत्र की संरचना
  • पारिस्थितिकी तंत्र के जैविक कारक
  • पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा प्रवाह
  • जैव-भू-रासायनिक चक्र
  • जैव प्रौद्योगिकी – सामान्य जानकारी
  • जैव पेटेंट
  • नई पौधों की किस्मों का विकास
  • ट्रांसजेनिक जीव
  • जानवरों का आर्थिक महत्व
  • पौधों का आर्थिक महत्व
  • रक्त समूह
  • रक्त – आधान
  • आरएच कारक
  • रोगजनकों और मानव स्वास्थ्य
  • कुपोषण और मानव स्वास्थ्य
  • मानव रोग: कारण और इलाज
गणित (MATHEMATICS)
  • वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक)।
  • गुणनखण्ड, बहुपद के गुणनखण्ड, समीकरण, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक।
  • अनुपात समानुपात, प्रतिशतता, लाभ-हानि, साझा, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, बट्टा ।
  • एक बिन्दु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएँ, सरल रेखीय आकृतियाँ, त्रिभुजों की सर्वांगसमता, समरूप त्रिभुज, कार्तीय निर्देशांक पद्धति, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियाँ, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियों का आन्तरिक एवं बाह्य विभाजन।
  • समतल आकृतियों का क्षेत्रफल, वृत्त की परिधी एवं क्षेत्रफल, घन, धनाभ, गोले, शंकु तथा बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयत्तन।
  • कोण एवं उनके माप, न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात, त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ, ऊँचाई दूरी की सामान्य समस्याएँ।
  • ओंकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण, केन्द्रीय प्रवृति के माप, माध्य विचलन, जन्म मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक।

Rajasthan LDC Paper 1 Syllabus 2024

सामान्य हिन्दी
  • सन्धि और संधि विच्छेद।
  • सामासिक पदों की रचना और समास-विग्रह।
  • उपसर्ग।
  • प्रत्यय।
  • पर्यायवाची शब्द।
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द।
  • अनेकार्थक शब्द।
  • शब्द – युग्म।
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना।
  • शब्द- शुद्धि अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण।
  • वाक्य – शुद्धि: अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण।
  • वाच्य: कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग।
  • क्रिया: सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ।
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ।
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द।
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिन्दी में रूपान्तरण और हिन्दी वाक्यों का
  • अंग्रेजी में रूपान्तरण।
  • कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान।
GENERAL ENGLISH:
  • Tenses/Sequence of Tenses.
  • Voice: Active and Passive.
  • Narration: Direct and Indirect.
  • Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative,
  • Exclamatory and vice-versa.
  • Use of Articles and Determiners.
  • Use of Prepositions.
  • Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to
  • English and vice-versa. Correction of sentences including subject, Verb,
  • Agreement, Degrees of Adjectives, Connectives and
  • words wrongly used.
  • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
  • Synonyms.
  • Antonyms.
  • One word substitution.
  • Forming new words by using prefixes and suffixes.
  • Confusable words.
  • Comprehension of a given passage.
  • Knowledge of writing letters: Official, Demi Official, Circulars and Notices, Tenders.

How to Download Rajasthan LDC Bharti Syllabus 2024

अगर आप Rajasthan LDC Junior Assistant Bharti Syllabus 2024 का नया विस्तृत सिलेबस डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • उम्मीदवार को RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपको सिलेबस वाले क्षेत्र पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Rajasthan LDC Bharti Syllabus 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इससे LDC Syllabus आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब अपना सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को देखकर इसे डाउनलोड कर लेवे।

Rajasthan LDC Bharti Syllabus 2024 Preparation Tips

यदि आप भी राजस्थान एलडीसी पद में नियुक्त होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Rajasthan LDC Junior Assistant Exam के लिए एक बेहतर तैयारी करनी चाहिए। आपकी बेहतर तैयारी के लिए हमारे द्वारा कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिसे आप फॉलो कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको यहां दिए गए Rajasthan LDC Bharti Syllabus 2024को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है और देखना है कि राजस्थान एलडीसी परीक्षा सिलेबस में कौन-कौन से टॉपिक है और एलडीसी परीक्षा पैटर्न क्या है?
  • सबसे पहले उन टॉपिक को पढ़े जो अधिक नंबर के हो तथा पढ़ने में आसान हो।
  • परीक्षा से पूर्व एलडीसी सिलेबस का 4 से 5 बार रिवीजन हो जाना चाहिए।
  • राजस्थान एलडीसी एग्जाम डेट के 1 महीने पूर्व से LDC Previous Year Papers को हल करें ।
  • अधिक से अधिक Mock Test Paper हल करने चाहिए।

Rajasthan LDC Syllabus PDF Download

Rajasthan LDC Syllabus 2024 PDF Download Download
Official Website Click Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Deepak Kumar from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I have been working in the Job section of syllabusdownlaod.in since 2024.

Home
Latest
WhatsApp
Telegram
About