Latest News Govt Job Admit Card Result Answer Key Syllabus
---Advertisement---

RPF Constable Syllabus 2024 : रेलवे सुरक्षा बल का नया एग्जाम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी download pdf

Author
Last updated:
Follow Us
RPF Police Constable Syllabus & Exam Pattern 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Police Force Recruitment 2024 :- रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा हाल ही में रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) में RPF Constable & SI के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, बोर्ड के द्वारा इसके आवेदन ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए लिए जा रहे है। जो भी उम्मीदवार रेलवे विभाग में आरपीएफ कॉन्स्टेबल या एसआई के पद पर अपनी सेवाये देना चाहते है वो समय रहते आपने आवेदन जमा करवा दे।

RPF Constable Syllabus Pdf in Hindi :- रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की भर्ती परीक्षाओं का सिलेबस आपके द्वारा आवेदन किए गए विशेष पद (RPF Constable & SI) और Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के आधार पर निर्भर करता है। जो भी उम्मीदवार रेलवे डिपार्टमेंट में आरपीएफ के रिक्त पदों पर चयनित होना चाहते है तो उन्हें पहले CBT परीक्षा पास करनी होगी। अगर आप भी इस परीक्षा को अच्छे अंको से पास करना चाहते है तो आपको RPF CBT परीक्षा 2024 के Exam पैटर्न एवं Syllabus की Subject Wise सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है।

RPF Constable Syllabus Pdf in Hindi :-

आज के इस आर्टिकल में हम RPF Police Constable के Exam Pattern एवं Syllabus के बारे में hindi में विस्तृत चर्चा करेंगे। आप दिए गये Exam Syllabus एवं Pattern के जरिये अपनी तैयारी को कम समय में अच्छे तरीके से कर सकते है। आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए एवं निचे दिए गये लिंक के जरिये आप Exam Syllabus Pdf in Hindi को download कर सकते है। 

RPF Constable & SI Exam Syllabus 2024 Overview :-

विभाग का नाम रेलवे डिपार्टमेंट
बोर्ड का नाम रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
भर्ती का नाम RPF SI & Constable Recruitment 2024
कुल प्रश्नो की संख्या एवं समय कुल अविधि : 90 मिनट एवं कुल प्रश्न : 120
Negative marking 1/3 अंक
परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
All Latest Job Alert Visit Now

RPF SI & Constable Selection Process 2024 :-

अगर आप भी Railway Protection Force SI & Constable की भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको इन पदों की भर्ती के दौरान होने वाली Selection Process के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है। RPF SI & Constable की भर्ती प्रक्रिया निम्न चरणों के माध्यम से पूरी की जाएगी जो इस प्रकार से है :-

Stage Exam Type
Stage 1 Computer Based Test (CBT)
Stage 2 Physical Efficiency Test (PET)
Stage 3 Physical Measurement Test (PMT)
Stage 4 दस्तावेज सत्यापन (DV)
insarkariresult.com syllabusdownload.in

RPF SI & Constable CBT Exam Pattern 2024 :-

रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती परीक्षा (RPF Constable) का स्तर स्नातक स्तर का होगा। बोर्ड द्वारा इस भर्ती के लिए निम्न परीक्षा पैटर्न निर्धारित किया गया है :-

विषय का नाम प्रश्नो की संख्या प्राप्त अंक समय
गणित (Mathematic) 35 35 90 मिनट
सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence and Reasoning) 35 35
सामान्य जागरूकता (General Awareness) 50 50
कुल प्रश्न/अंक 120 प्रश्न 120 अंक 90 मिनट

  • परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट एवं कुल प्रश्न संख्या 120 ।
  • उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जायेगा। जिन प्रश्नो को हल नहीं किया गया हो उन प्रश्नो के लिए कोई अंक नहीं दिया जायेगा या कोई अंक नहीं कटा जायेगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन 1/3 अंक का होगा।
  • कई शिफ्टों में आयोजित सीबीटी परीक्षा के लिए अंको का सामान्यीकरण किया जाएगा।
  • उम्मीदवार इस परीक्षा को अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा के विकल्प के रूप में दे सकते है।

RPF Constable & SI Syllabus in Hindi & English :-

RPF SI Syllabus pdf in Hindi
विषय का नाम (Subject Name) इकाई का नाम (Unit Name)
गणित (Mathematic)
  • संख्या प्रणाली (number system)
  • पूर्ण संख्याएं (whole numbers)
  • दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध (Decimals and fractions and the relationship between numbers)
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन (Fundamental Arithmetic Operations)
  • प्रतिशत (Percent)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • औसत (average)
  • ब्याज (Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • छूट (Discount)
  • तालिकाओं और रेखांकन का उपयोग (Use of tables and graphs)
  • क्षेत्रमिति (mensuration)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence and Reasoning)
  • एनालॉजीज (analogies)
  • समानताएं और अंतर (Similarities and Differences)
  • स्थानिक दृश्य (spatial view)
  • स्थानिक अभिविन्यास (spatial orientation)
  • समस्या समाधान विश्लेषण (Problem Solving Analysis)
  • निर्णय (Decision)
  • निर्णय लेने पर प्रश्‍न (Questions on decision making)
  • दृश्य स्मृति (visual memory)
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन (Discriminative Observation)
  • संबंध अवधारणाएं (Relationship Concepts)
  • अंकगणितीय तर्क (arithmetic logic)
  • मौखिक और चित्रा वर्गीकरण (Verbal and Figure Classification)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number Series)
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (non-verbal series)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (coding and decoding)
  • कथन एवं निष्कर्ष (Statement and Conclusion)
  • सिलोजिस्टिक तर्क (syllogistic reasoning)
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  • भारतीय इतिहास (Indian History)
  • कला और संस्कृति (art and culture)
  • भूगोल (Geography)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • सामान्य राजनीति (general politics)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • खेल (game)
  • सामान्य विज्ञान (general Science)
  • वर्तमान घटनाओं के ज्ञान और रोजमर्रा के अवलोकन और अनुभव के ऐसे मामलों का परिक्षण करने के लिए जैसा की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से उम्मीद की जा सकती है।

RPF Sub Inspector Physical Efficiency Test (PET) Overview :-

Category 1600 मीटर दौड़ 800 मीटर दौड़ लम्बी कूद ऊंची कूद
उप-निरीक्षक (कार्यकारी) पुरुष 6 Min 30 secs 12 ft 3 ft 9 inch
उप-निरीक्षक (कार्यकारी) महिला 4 mins 9 ft 3 ft

RPF Constable Physical Efficiency Test (PET) Overview :-

Category 1600 मीटर दौड़ 800 मीटर दौड़ लम्बी कूद ऊंची कूद
उप-निरीक्षक (कार्यकारी) पुरुष 5 Min 45 secs 14 ft 4 ft
उप-निरीक्षक (कार्यकारी) महिला 3 mins 40 secs 9 ft 3 ft

RPF Si & Constable Physical Measurement Test (PMT) Overview :-

Category ऊंचाई Height (in CMs) छाती (In Cms)
(Only for Male)
Male Female अविस्तारित विस्तारित
UR / EWS / OBC 165 157 80 85
SC / ST 160 152 76.2 81.2
गढ़वालियों, गोरखाओ, मराठाओं, डोगर, कुमाऊंनी और सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट अन्य श्रेणी के लिए 163 155 80 85
  • 1600 / 800 मीटर वाली दौड़ में उम्मीदवारों को केवल एक मौका दिया जायगा तथा अन्य लम्बी कूद और ऊंची कूद के लिए, प्रत्येक उम्मदवारो को 2 मौके दिए जाएंगे।
  • पूर्व सैनिकों को पीईटी टेस्ट से छूट दी जाएगी, परन्तु उन्हें पीएमटी का टेस्ट देना होगा।
  • उपरोक्त सभी टेस्टो में पास होने पर ही उम्मीदवार को अगली प्रक्रिया के लिए पात्र माना जायेगा।

RPF Constable Syllabus Hindi Pdf Important Link :- 

RPF Constable & SI Hindi Syllabus PdfClick Here
Whats App | Telegram ChannelWhats App | Telegram
Official WebsiteClick Here
syllabusdownload.inClick Here

Keyword :- Railway Police Force Vacancy Syllabus 2024, RPF Constable Syllabus in Hindi, Railway RPF Constable Syllabus Pdf in Hindi, Indian Railway Recruitment 2024 Syllabus Pdf, Railway RPF Vacancy Syllabus Pdf, RPF Vacancy 2024 Free Syllabus Fdf Download, Rpf constable height, Railway RPF Exam Pattern & Syllabus Pdf in Hindi Download.

RPF Constable Syllabus 2024 FAQs :-

Q.1 रेलवे आरपीएफ का हिंदी सिलेबस पीडीएफ कैसे डाउनलोड करे ?

Ans. आप रेलवे आरपीएफ का हिंदी सिलेबस पीडीएफ उप्पर दिए गए डारेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Deepak Kumar from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I have been working in the Job section of syllabusdownlaod.in since 2024.

Leave a Comment

Home
Latest
WhatsApp
Telegram
About