RPSC PRO Syllabus in Hindi: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के द्वारा आयोजित आगामी राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी (Public Relation Officer) भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी RPSC PRO Syllabus in Hindi की खोज कर रहे हैं। उम्मीदवार यहां से आरपीएससी जनसंपर्क अधिकारी का नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।
राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थी इसलिए को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखें यहां हमने RPSC PRO Syllabus और RPSC PRO Exam Pattern की पूर्ण जानकारी दी है। इसके अलावा Public Relation Officer Syllabus in Hindi PDF को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
Public Relation Officer Syllabus 2025
आप सभी को बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 23 मार्च 2022 को आयोजित की जाने वाली संपर्क अधिकारी परीक्षा 2025 का आयोजन अब दिनांक 17 मई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा तिथि नजदीक है इसलिए सभी उम्मीदवारों को अपनी तैयारी RPSC Public Relation Officer Syllabus के आधार पर शुरू करनी चाहिए।
विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह राजस्थान जनसंपर्क ऑफीसर सिलेबस के साथ-साथ आरपीएससी जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्रों को भी हल करें। इससे आपको परीक्षा के स्तर पाठ्यक्रम एग्जाम पैटर्न और महत्वपूर्ण टॉपिक को समझने में मदद मिलेगी। इसकी मदद से आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल विद्यार्थी यहां से RPSC Publick Realation Officer Syllabus 2024-25 को देखा और डाउनलोड कर सकते हैं।
RPSC PRO Selection Process
आरपीएससी पब्लिक रिलेशन ऑफिसर भर्ती में विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाता है।
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- इंटरव्यू (Interview)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
- चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)
RPSC PRO Exam Pattern 2025
राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा (RPSC PRO Exam) में राजस्थान का सामान्य अध्ययन और संबंधित विषय (जैसा की योग्यता में निर्धारित है) से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार से हैं-
S. No. | Subject | Question | Marks |
---|---|---|---|
Part-A | General Knowledge of Rajasthan | 40 | 40 |
Part-B | Concerned Subject (as prescribed in Qualification) | 110 | 110 |
Total | 150 | 150 |
- परीक्षा में 150 अंक के 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
- परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।
- परीक्षा प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है जिसमें गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
RPSC PRO Syllabus in Hindi
यहां RPSC PRO Syllabus in Hindi का संपूर्ण सिलेबस दिया गया है। यहां से आप राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी सिलेबस विषयों के बारे में विस्तार से देख सकते हैं। आरपीएससी PRO सिलेबस को दो भागों में विभाजित किया गया है जो निम्न प्रकार से है-
RPSC PRO Syllabus Download Link
PRO Syllabus PDF | Download |