RUHS Pharmacy Provisional Seat Matrix 2024: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस (RUHS), जयपुर के द्वारा RUHS Pharmacy Counselling 2024 शुरू कर दी गई है। RUHS के माध्यम से राजस्थान फार्मेसी काउंसलिंग 18 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है जो भी विद्यार्थी काउंसलिंग में भाग लेने जा रहे हैं सभी 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक काउंसलिंग फीस 550 रुपए जमा कर कॉलेज चॉइस फिलिंग कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी के द्वारा 18 अक्टूबर को RUHS Pharmacy Provisional Seat Matrix 2024 जारी की जाएगी। जो भी विद्यार्थी सीट मैट्रिक्स का इंतजार कर रहे हैं उन सभी का इंतजार अब खत्म हो चुका है RUHS आज 18 अक्टूबर को किसी भी समय Pharmacy Provisional Seat Matrix PDF जारी कर सकता है। Pharmacy Provisional Seat Matrix जारी होने के बाद सभी विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक से सीट मैट्रिक्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
👉 यहां हमने आरयूएचएस फार्मेसी काउंसलिंग सीट मैट्रिक्स के साथ-साथ काउंसलिंग शेड्यूल तथा संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की है इसलिए विद्यार्थी इस शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखें। सीट मैट्रिक्स जारी कर दी गयी है सभी नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है|
RUHS Pharmacy Provisional Seat Matrix 2024 Highlight
Event | Highlight |
---|---|
Board Name | Rajasthan University of Health Sciences (RUHS) |
Course Name | B. Pharm D.Pharm |
Article | RUHS Pharmacy Provisional Seat Matrix 2024 |
Exam Date | 5 October 2024 |
Pharmacy Result Release Date | 9 October 2024 |
Counselling Date | 18 October 2024 |
Counselling Mode | Online |
Official Website | ruhsraj.org |
RUHS Pharmacy Provisional Seat Matrix 2024 Kab Aayegi
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस (RUHS), जयपुर अपने आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर RUHS Pharmacy Provisional Seat Matrix को 18 अक्टूबर को ऑनलाइन माध्यम से जारी करेगा। सीट मैट्रिक्स उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जो आरयूएचएस फार्मेसी काउंसलिंग में कॉलेज चॉइस फिलिंग कर रहे हैं।
RUHS Pharmacy Provisional Seat Matrix क्या है?
काफी विद्यार्थियों को पता नहीं रहता है कि आखिरकार प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स क्या है? आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि इसमें उन शिक्षण संस्थानों की जानकारी होती है जो कॉलेज चॉइस फिलिंग के समय होंगे। प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स में आपको इन सभी शिक्षण संस्थानों की कैटिगरी वाइज सीट देखने को मिलेगी, की कौन से कॉलेज में कुल कितनी सीट है। इससे आप अपने रैंक के आधार पर पता लगा सकते हैं कि आपको कौन सी कॉलेज मिलने की संभावना है और काउंसलिंग में कौन-कौन सी कॉलेज को फिल करना चाहिए। सीट मैट्रिक्स में आपको प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों प्रकार के कॉलेज देखने को मिलेंगे।
RUHS Pharmacy Counselling 2024 Schedule
Publishing of provisional seat matrix | 18.10.2024 |
Depositing of counseling fee (Rs. 550/-) | 18.10.2024 to 20.10.2024, 11.00 pm |
Choice filling of the colleges and courses | 18.10.2024 to 20.10.2024, 11.55 pm |
Publishing of allotment information at the website | To be announced later |
How to Download RUHS Pharmacy Provisional Seat Matrix 2024
RUHS फार्मेसी प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स जारी होने के बाद सभी विद्यार्थी दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके RUHS Pharmacy Provisional Seat Matrix 2024 PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) जयपुर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं इसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
- टॉप मेनू बार में “Academics” के सेक्शन में “Admission” पर क्लिक करें।
- यह आपको “Admissions” के बॉक्स में Pharmacy पर क्लिक करना होगा।
- अब Application form (session 2024-25) for admission to B.Pharm, D.Pharm course and ALL updates पर क्लिक कर B.Pharm, D.Pharm पर क्लिक करे।
- यहां से B.Pharm और D.Pharm की प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स को डाउनलोड कर लेना है।
RUHS Pharmacy Provisional Seat Matrix 2024 PDF Downlaod
Provisional Seat Matrix | Downlaod |
Provisional Result Pharmacy Entrance Exam 2024 | Downlaod |
Official Website | ruhsraj.org |